चीनी उप प्रधानमंत्री ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 09:53 AM (IST)

शंघाईः चीनी उप प्रधानमंत्री ली हे की अगुवाई में अमेरिकी यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। सरकारी टेलीविजन ने आज यह जानकारी दी। व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने बताया कि श्री ट्रंप ने चीनी प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कर दिया है कि चीन अमेरिका के साथ संयुक्त उपक्रम की आवश्यकताओं और अन्य नीतियों के आधार पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी का दुरूपयोग कर रहा है और 150 अरब डालर से अधिक कीमत की वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाया जाएगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कल आपसी व्यापारिक मसलों और बौद्विक संपदा संरक्षण में सुधार को लेकर बातचीत की है। इस बीच चीन ने भी इसी तरह के रूख अपनाने की धमकी दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News