इस रेस्तरां में बिल अदायगी के लिए बस जरा मुस्करा दो !

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 11:45 AM (IST)

शंघाईः विदेशो में रेस्तरां अपने ग्राहको को लुभाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते  हैं खासकर चीन में। अभी कुछ समय पहले एक चीनी  रेस्तरां ने ब्रा साइज के हिसाब से डिस्काउंट देकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और अब  पूर्वी चीन के हांगझोऊ के एक रेस्तरां में ग्राहकों में बढ़ौतरी के लिए नई तकनीक का सहारा लिया  है। इस रेस्तरां में बिल भुगतान का एेसा तरीका बनाया गया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
PunjabKesari
इस रेस्तरां में स्क्रीन के आगे मुस्कुराकर बिल अदा किया जा सकता है। दरअसल यहां स्माइल टू पे फेशियल रिकगनिशन सिस्टम लगा है। यह  रेस्तरां KFC चेन का हिस्सा है जो दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन है। युवा और टेक सेवी पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है।

फेस पेमेंट का सॉफ्टवेयर अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल का है। ग्राहक आर्डरिंग किओस्क के आगे खड़े होकर और अपना फोन नंबर एंटर कर भुगतान कर सकते हैं। इससे सिस्टम को धोखा देने वालों से बचा जा सकेगा। थ्री डी कैमरा और लाइवनेस डिटेक्शन एल्गोरिदम दूसरे का फोटो या वीडियो इस्तेमाल करने से बचाता है और खाते की सुरक्षा करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News