भारत-चीन सैनिक झड़प के बाद LAC पर देखे गए चीनी हेलीकॉप्टर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 03:30 AM (IST)

नई दिल्लीःभारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात को LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। इस झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है। उसके 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हुई है तो कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। इस बीच, LAC के पार चीनी हेलिकॉप्टर को देखा गया है। हेलिकॉप्टर मृत और घायल सैनिकों को ले जाने के लिए आया था।
PunjabKesari
बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी। इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News