नाजुक सी लड़की ने 90 किलो का घड़ियाल नहलाया, फिर काटा और पका खा गई ! (Video)
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 05:08 PM (IST)
बीजिंगः चीन में लोग न्यूट्रिशन के नाम पर कुछ भी पकाकर खा लेते हैं। कई बार तो वे कच्चे ही कीड़े-मकोड़ों को चबा जाते हैं । लेकिन ताजा मामला बेहद भयावह है जिसके सामने आने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है । यहां दिखने में है बेहद नाजुक लड़की का कसाइयों से भी बदतर कारनामा सामने आया है। खुद को फूड ब्लॉगर बताने वाली ये लड़की दिखने में जितनी नाजुक और मासूम लगती है, उसका काम इससे कहीं ज्यादा भयानक और खतरनाक है।
उसने अपने वज़न से दोगुने वज़न वाले खूंखार घड़ियाल को मारा और खा गई। उसका यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे चीन में विवाद छिड़ गया है क्योंकि यहां पर मगरमच्छ और घड़ियाल कोई बिना लाइसेंस के यूं ही पकाकर नहीं खा सकता। चीन की रहने वाली शू नियांग शाओ हे नाम की लड़की खाने-पीने से जुड़े हुए वीडियो बनाती है। उसके चीन के टिकटॉक वर्जन Douyin पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
उसने अपने नए एक शॉर्ट वीडियो में एक घड़ियाल को घर पर ही मारकर पकाने और खाने की रेसिपी बताई है। वो दंग करने वाली इस फुटेज में पहले 90 किलो के घड़ियाल को ज़िंदा ही साफ करती है।उसके मुंह को बांधकर वो अपनी सुरक्षा भी कर रही है। उसे बड़े ब्रश से नहलाने के बाद वो उसे मारती है और फिर स्किन उतारकर इसका मीट निकालती है। इसके बाद वह घड़ियाल के मीट को अलग-अलग तरीके से पकाकर खाती भी है।
इस वीडियो ने चीन में भी बवाल मचा रखा है और लड़की को सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग हो रही है। एनिमल क्रुएलिटी के मामले में इस ब्लॉगर की आलोचना तो हो रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैहालांकि लड़की ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये एक कृत्रिम तरीके से पाला गया घड़ियाल था, जिसे चमड़े के प्रोडक्ट के लिए ब्रीड किया गया था। आखिरकार उसकी जान जानी ही थी, ऐसे में उसने वीडियो के लिए इसे इस्तेमाल किया।
.