अर्जेन्टीना की सोने की खान में चीन की हिस्सेदारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 11:46 AM (IST)

जिनान: चीन के शानदोंग गोल्ड माइनिंग कंपनी ने अर्जेन्टीना की वेलडेरो सोने की खान में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बैरल गोल्ड कॉर्पोरेशन को 96 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है। चीन के शानदोंग प्रांत की राजधानी जिनान में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

शानदोंग गोल्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह खनन के क्षेत्र में दो दिग्गज कंपनियों के बीच का पहला सहयोग है। गौर हो की विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद के अगले कदम के रूप में दोनों कंपनियां पस्कुआ-लामा परियोजना सहित एल इंडिगो गोल्ड बेल्ट पर शोध करने के लिए एक कार्य समूह की स्थापना करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News