अपनी इन गतिविधियों के कारण मुश्किल में पड़ जाएगा चीन

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2016 - 02:46 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन का सैन्य विस्तार क्षेत्र की समृद्धि के लिए जोखिम पैदा कर रहा है तथा उसकी गतिविधियां उसी के लिए ‘‘स्व एकाकीपन की बड़ी दीवार (ग्रेट वाल)’’ खड़ी कर सकती हैं । कार्टर ने कल मैरीलैंड में नेवल एकेडमी में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चीन मुक्त व्यापार और स्वतंत्र इंटरनेट के सभी लाभ चाहता है और उनका लुत्फ उठाता है, लेकिन कई बार दोनों को सीमित भी करता है ।’’

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सागर में, साइबरस्पेस में, अर्थव्यवस्था में और अन्यत्र चीन ने उन सिद्धांतों और प्रणालियों से लाभ उठाया है जिन्हें स्थापित करने और बरकरार रखने के लिए अन्य ने काम किया है । कार्टर ने कहा, ‘‘लेकिन उन सिद्धांतों और प्रणालियों को कायम रखने में मदद करने की जगह ,जिन्होंने बहुत अच्छी तरह और बहुत लंबे समय से हम सबकी सेवा की है, और इसके अलावा चीन सार्वजनिक तोैर पर सहयोग के बारे में जो कुछ कहता है उनकी दिशा में काम करने की बजाय वह उन सिद्धांतों को महत्व न देकर अपने खुद के नियमों से चलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका परिणाम यह है कि चीन की कार्रवाइयां उसके खुद के लिए ‘एकाकीपन की बड़ी दीवार खड़ी कर सकती हैं क्योंकि क्षेत्र के देश, सहयोगी, साझेदार और किसी भी एक देश के प्रति प्रतिबद्धता नहीं रखने वाले देश सार्वजनिक और निजी तौर पर उच्चतम स्तर पर आवाज उठा रहे हैं ।’’ कार्टर ने कहा कि विवादित दक्षिण चीन सागर में और अन्यत्र, क्षेत्र की समृद्धि के लिए जोखिम बढ़ रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News