चीन ने ठुकराया PAK का ये प्रस्ताव

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 01:28 PM (IST)

इस्लामाबाद: चीन ने पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG) टर्मिनल बनाने का प्रपोजल ठुकरा दिया है। चीन इस प्रोजेक्ट को बिल्ड एंड ऑप्रेट (बनाकर शुरू करने) की तर्ज पर 14 हजार करोड़ में तैयार करने वाला था।

अब चीन ने कहा है कि वह इसमें इंजीनियरिंग जैसे इंतजामों में मदद तो करेगा, लेकिन बाकी चीजों से दूर रहेगा।बता दें कि पाक के ग्वादर पोर्ट से ही चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) बनाया जा रहा है। पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि भारत कॉरिडोर बनाने में मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

एक ऑफिशियल के हवाले से पाकिस्तान के 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने बताया, "हमने चीन को ग्वादर पोर्ट पर गैस टर्मिनल को बिल्ड एंड ऑपरेट की तर्ज पर चलाने का प्रपोजल दिया था लेकिन चीन ने इस पर दोबारा सोचने को कहा है।" पाक अफसर के मुताबिक, ग्वादर पोर्ट पर कम लागत में दो तैरते एल.एन.जी. टर्मिनल बनाए जाएंगे। इससे रोज 1.2 बिलियन क्यूबिक फीट गैस रोजाना (बीसीएफडी) इम्पोर्ट की जा सकेगी।
 












सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News