श्रीलंका को 22 लाख डॉलर की सहायता सामग्री भेजेगा चीन

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 05:59 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका में आई भीषण बाढ़ के मददेनजर चीन ने वहां 22 लाख डॉलर मूल्य की राहत सामग्री वहां भेजने की आज घोषणा की। वर्ष 2003 के बाद देश में आयी सबसे भीषण तूफानी बारिश में अभी तक 193 लोग मारे गये हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, राहत सामग्री में तंबू और कंबल भी शामिल हैं जिनकी श्रीलंका को सख्त जरूरत है। राहत सामग्री जितनी जल्दी संभव हो रवाना कर दी जाएगी।
 
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने श्रीलंकाई समकक्ष मैत्रीपाला सीरीसेना को भेजे गए संदेश में आपदा में बीमार लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है। कम से कम तीन चीनी जहाज कुछ दिनों में श्रीलंका पहुंचेंगे। शी ने कहा, चीन और श्रीलंका पारंपरिक पड़ोसी मित्र हैं। आपदा में तकलीफ के दौरान चीन के लोग भी वही महसूस करते हैं जो श्रीलंका के लोग महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, चीन सरकार श्रीलंका की हर संभव सहायता करना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News