वर्ष 2020 तक 35 करोड़ टन अपशिष्ट का पुनर्चक्रण करेगा चीन

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 02:27 PM (IST)

बीजिंग: चीन वर्ष 2020 तक इस्पात, अलौह धातु, प्लास्टिक और कागज सहित 35 करोड़ टन अपशिष्ट संसाधानों का सालाना पुनर्चक्रण कर सकता है।  यहां जारी एक आधिकारिक दिशानिर्देश में यह जानकारी दी गई है। दिशा-निर्देश उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साझा तौर पर जारी किए हैं।  

सरकारी समाचार एजैंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीन नवीकरणीय संसाधनों के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली विकसित करेगा। दिशा-निर्देश में शामिल योजना के अनुसार चीन वर्ष 2020 तक 15 करोड़ टन इस्पात के अपशिष्ट और 1.8 करोड़ अलौह धातु के अपशिष्ट का सालाना इस्तेमाल करेगा।   उसके अनुसार चीन का लक्ष्य वर्ष 2020 तक सालाना 2.3 करोड़ प्लास्टिक अपशिष्ट और आधे बेकार कागजों का पुनर्चक्रण करने का भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News