चीन के साथ व्यापारिक मुद्दों पर जल्द होगी वार्ता, मनुचिन जाएंगे चीन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 10:06 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका और चीन में तीखे व्यापारिक विवाद के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन बातचीत के लिए शीघ्र चीन जाएंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मनुचिन कुछ दिनों में व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत करने चीन जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन ‘ काफी गंभीर ’ है और हम चीनी सामान पर 100 अरब डॉलर तक अतिरिक्त शुल्क लगाने की अपनी योजना पर कायम हैं। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘‘ व्यापारिक समझौता होने तक यह जारी रखेगा लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास समझौता करने का बेहद अच्छा अवसर है। मनुचिन का भी विचार है कि दोनों देश व्यापारिक युद्ध से बच सकते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह चीन , जापान और यूरोप के वित्तिय अधिकारियों से भी मुलाकात की थी।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News