चीन ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों के विलय का किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 05:39 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने नेपाल की दो कम्युनिस्ट पार्टियों के विलय का आज स्वागत किया और कहा कि वह सामाजिक व्यवस्था के विकास के लिए नेपाल के विकल्पों का समर्थन करता है। इन कम्युनिस्ट पाॢटयों में से एक का नेतृत्व प्रघानमंत्री के पी शर्मा ओली कर रहे थे जबकि दूसरे के नेता पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड थे।       

ओली की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएन - यूएमएल और प्रचंड की सीपीएन - माओइस्ट सेंटर का कल विलय हो गया और अब उनका नाम नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी होगा। यह पार्टी देश की सबसे बड़ी वाम पार्टी होगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि नेपाल का अच्छा पड़ोसी और मित्र होने के नाते चीन सामाजिक व्यवस्था के लिए उसके विकल्प तथा विकास के रास्ते का समर्थन करता है। उन्होंने कहा , ‘‘ हमारी यह भी कामना है कि वे जल्दी राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों को हासिल करें। ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News