भारत की सख्ती से बौखलाया चीन, दे डाली ये धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 03:11 PM (IST)

बीजिंगः सिक्किम सीमा पर जारी तनाव में भारत द्वारा सख्ती दिखाए जाने से चीन बौखला गया है। चीन की यह बौखलाहट वहां की मीडिया कवरेज में साफ दिख रही है। चीन की सरकारी मीडिया ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि अगर भारतीय सेना सिक्किम बॉर्डर के पास 'उसके इलाके' से बाहर नहीं निकलती है, तो चीन के सैनिक उसे 'खदेड़कर बाहर निकाल देगें।'

चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने एक लेख में लिखा है, 'भारतीय सेना चाहे तो सम्मान के साथ अपनी सीमा में लौट सकती है, वरना चीन के सौनिक उसे इस इलाके से खदेड़कर बाहर निकाल देंगे।'  चीनी मीडिया का कहना है कि सिक्किम सेक्शन के डोंगलांग क्षेत्र में कायम मौजूदा तनाव केवल भारतीय सेना के पीछे हटने पर ही खत्म हो सकता है।PunjabKesari

ग्लोबल टाइम्स ने अपने इस लेख में भारत के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। अखबार ने भारत पर '21वीं सदी की सभ्यता को अपमानित' करने का भी आरोप लगाया है। दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय ने सीमा पर जारी तनाव को लेकर एक बयान जारी किया है। इसमें भारत को सिक्किम सेक्शन से अपनी सेना पीछे हटाने की सलाह दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News