ओबामा की यात्रा को लेकर चीन ने किया आगाह

punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 02:50 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की 3 दिन की वियतनाम यात्रा को लेकर आगाह किया है और कहा है कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार के प्रतिकूल का असर एशिया की शांति तथा स्थिरता पर नहीं पड़ना चाहिए । ओबामा की 3 दिन की वियतनाम की प्रथम यात्रा से इस बात की संभावना बढ़ी है कि अमरीका वियतनाम को हथियारों की आपूर्ति को लेकर लगा प्रतिबंध उठा लेगा और इससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार आने के अतिरिक्त सामरिक संतुलन फिर से बहाल होगा।

इनमें हथियारों की आपूर्ति पर लगे प्रतिबंध को उठाने का मुद्दा सर्वोपरि है । चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कल कहा कि अमरीका सहित दूसरे देशों से वियतनाम के संबंधों में सुधार स्वागत योग्य है किन्तु इस सुधार का उपयोग अमरीका को दूसरे देशों के सामरिक हितों को क्षति पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News