China Us Tariff: चीन का जवाबी हमला, अमेरिका पर लगाया 34% टैरिफ

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध एक बार फिर गहरा गया है। चीन ने अमेरिका से आने वाले सभी आयातों पर 34% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए समान टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। यह नया शुल्क 10 अप्रैल से प्रभावी होगा। चीन के इस फैसले से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में और तनाव बढ़ने की आशंका है। चीन के सरकारी मीडिया संगठन शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हाल ही में की गई घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने चीन से आने वाले उत्पादों पर 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने भी अपने व्यापारिक हितों की रक्षा करने के लिए यह कठोर कदम उठाया है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका की नई टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की है और इसे 'एकतरफा बदमाशी' करार दिया है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका का यह कदम बहुपक्षीय व्यापार वार्ताओं के वर्षों की मेहनत से बनाए गए संतुलन को बिगाड़ सकता है। चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह अपने टैरिफ वापस ले और किसी भी व्यापारिक विवाद को हल करने के लिए निष्पक्ष एवं समान वार्ता का रास्ता अपनाए। 
विशेषज्ञों के अनुसार, इस व्यापार युद्ध का असर न केवल चीन और अमेरिका बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। अमेरिकी कंपनियां, जो चीन में अपने उत्पादों का निर्यात करती हैं, उन्हें इस टैरिफ की वजह से बड़ा झटका लग सकता है। वहीं, चीन से अमेरिका जाने वाले सामानों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, जिससे वहां के उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News