चीन के शीर्ष प्रतिनिधि की इमारत से गिरकर मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 05:15 PM (IST)

बीजिंगः मकाऊ में चीन के शीर्ष प्रतिनिधि झेंग जियाओसांग (59) की एक इमारत से गिरकर मौत हो गई। वह इसी इमारत में रहते थे। हांगकांग की तरह मकाऊ भी चीन का अ‌र्द्धस्वायत्त क्षेत्र है।

PunjabKesari
चीन सरकार ने एक बयान में कहा है कि मकाऊ में चीन के लायजन ऑफिस (संपर्क दफ्तर) के प्रमुख  झेंग लंबे समय से अवसाद से पीड़ित थे। लायजन ऑफिस स्थानीय प्रशासन और चीन सरकार के बीच पुल का काम करता है।स्थानीय मामलों में इसका प्रभाव काफी बढ़ गया है। झेंग को पिछले साल सितंबर में मकाऊ में नियुक्त किया गया था। वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य भी थे।
PunjabKesari
बयान में इसका ज्यादा विवरण नहीं है कि उनकी मौत किन हालात में हुई? मौत से एक दिन पहले उनकी मुलाकात एक चीनी थिंक टैंक के प्रमुख से हुई थी। इसमें उन्होंने मकाऊ के सतत विकास के लिए स्थानीय सरकार को सहयोग देने की बात पर जोर दिया था। मकाऊ के मुख्य कार्यकारी फरनैंडो चुई ने झेंग की अचानक मौत पर हैरानी और दुख जताया है।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News