पहले तैरते परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण करेगा चीन

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 09:33 AM (IST)

बीजिंग:चीन इस साल के आखिर तक अपने पहले तैरते परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण शुरू कर देगा जिसे बिजली उत्पादन के लिए विशेष स्थलों तक ले जाया जा सकता है और उसे तट पर ठहराया जा सकता है ।  चाइना नेशनल न्यूक्लीयर कॉरपोरेशन(सीएनएनसी) के चेयरमैन सन क्विन ने बताया कि अपतटीय तेल एवं गैस उत्खनन, द्वीपीय विकास और सुदूर क्षेत्रों के विकास के वास्ते विद्युत उर्जा प्रदान करने पर केंद्रित यह संयंत्र वर्ष 2019 तक चालू हो जाएगा । 

जानकारी के मुताबिक सीएनएनसी के पास इस तैरते परमाणु संयंत्र के सभी बौद्धिक अधिकार हैं । चीन का पूर्वी और दक्षिण चीन सागरों में क्षेत्रीय विवाद को लेकर जापान और फिलीपीन समेत अपने पड़ोसियों के साथ टकराव चल रहा है । वह विवादास्पद क्षेत्रों में सुविधाओं पर नियंत्रण एवं निर्माण से अपने प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना झेल रहा है । फिलहाल चीन में 30 स्थलीय क्रियाशील परमाणु विद्युत इकाइयां हैं और 24 इकाइयां निर्माणाधीन हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News