चीन अन्य देशों को बेच सकता है छोटी दूरी की नई मिसाइलें

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 02:59 PM (IST)

बीजिंग:चीन आतंकवादी अभियानों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई छोटी दूरी की अपनी नई मिसाइलें अन्य देशों को बेचने की योजना बना रहा है।

सैन्य ड्रोन निर्यात करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ‘द चीन एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस एयरोडायनमिक्स ने कहा कि उसने छोटी दूरी की, हवा से सतह तक मार करने में सक्षम एआर-2 मिसाइल का उत्तर पश्चिम चीन में हाल ही में परीक्षण किया है।चीन डेली की आज की एक रिपोर्ट के अनुसार यह मिसाइल अमरीका,फ्रांस और इस्रायली मिसाइलों को कड़ी चुनौती दे सकती हैं।मिसाइल निर्माताओं ने कहा कि यह मिसाइल पांच किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।इसकी अधिकतम गति 735 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम रेंज आठ किलोमीटर है।यह किसी व्यक्ति,बख्तरबंद गाड़ियों,मकानों अथवा बंकरों को निशाना बना सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News