चीन ने 9 से अधिक देशों को दी बड़ी सौगात, वीजा-मुक्त मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 05:34 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने वीजा-मुक्त प्रवेश की नीति के तहत नौ से अधिक देशों के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण मौके का लाभ उठाने की अनुमति दी है। इस नई नीति के तहत, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, फिनलैंड, स्लोवाकिया, डेनमार्क, आइसलैंड, अंडोरा, मोनाको और लिकटेंस्टीन के नागरिक अब चीन में वीजा के बिना प्रवेश कर सकेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि यह नई सुविधा 8 नवंबर 2023 से लागू होगी। इन देशों के नागरिक व्यापार, पर्यटन, पारिवारिक यात्राओं या ट्रांजिट के लिए चीन में बिना किसी वीजा के 15 दिनों तक रह सकेंगे।

 

इस वीजा-मुक्त योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अपनी यात्रा के मकसद से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।यह छूट 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगी, जिससे इन देशों के नागरिकों को निर्धारित समय तक चीन में प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी। ऐसी सकारात्मक कदमों का उद्देश्य चीन की अंतरराष्ट्रीय यात्रा को प्रोत्साहित करना और देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है। इस पहल के साथ, चीन ने उस रुख को स्पष्ट किया है जिसमें वह वैश्विक पर्यटन के लिए अधिक खुला और अनुकूल बनना चाहता है। यह कदम न सिर्फ चीन के लिए बल्कि उन देशों के नागरिकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जो अब बिना वीजा के चीन की यात्रा कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News