बाघ को नोट खिलाना बुजुर्ग को पड़ा मंहगा, देखें Shocking Video

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 04:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन में एक बुजुर्ग को सर्कस के दौरान पिंजरे में कैद बाघ को नोट खिलाना महंगा पड़ गया क्योंकि उसकी इस हरकत से गुस्साए बाघ ने उसकी दो उंगलियां चबा डालीं। बुधवार को हेनान प्रांत के जिंगजियोन में लगी सर्कस के दौरान हादसा उस समय हुआ जब 65 वर्षीय बई पिंजरे में कैद बाघ और शेर को नोट खिलाने की कोशिश कर रहा था। 

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा लेकिन बाघ से उसके दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया। इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंच बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया।  हांगकांग स्थित दक्षिण चीन की ‘मॉॢनंग पोस्ट’ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘‘ज्यादा खून बह जाने की वजह से वह बेहोश हो गया। उसकी दो उंगलियां गायब हैं।’’ 

खतरे से बाहर है बुजुर्ग
बई की रिश्तेदार ने बताया कि उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं। बाघ ने बई की बीच की उंगली पूरी खा ली और उसकी तर्जनी उंगली को आधा चबा गया। एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि सर्कस देखने जाने से पहले उसने शराब पी थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News