जिनपिंग को तानाशाह कहने पर चिढ़ा चीन, जर्मन राजदूत को भेजा सम्मन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक द्वारा तानाशाह कहने पर चीन भड़क गया है। बेयरबॉक ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ जंग जीत जाते हैं तो ये दुनियाभर के दूसरे तानाशाहों जैसे कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए कैसा मैसेज होगा? चीन के विदेश मंत्रालय ने जर्मन विदेश मंत्री के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे बेतुका और चीन की राजनीतिक गरिमा का उल्लंघन बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बयान चीन को उकसाने के लिए दिया गया है।
बेयरबॉक ने अपने बयान में यह भी कहा था कि कोई तानाशाह न जीते इसीलिए यूक्रेन को यह युद्ध जीतना होगा। आजादी और लोकतंत्र को जीतना ही होगा। CNN के मुताबिक, विदेश मंत्री के बयान से नाराज चीन ने तुरंत अपने यहां मौजूद जर्मनी के राजदूत पैट्रीशिया फ्लोर को सम्मन भेजकर तलब कर दिया। उन्होंने पैट्रीशिया के सामने डिप्लोमैटिक लेवल पर विरोध जताया। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था- ये बुनियादी तथ्यों के बिलकुल उलट है। साथ ही बाइडेन का बयान कूटनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है।