चीन में छात्रों के समूह पर जा चढ़ी बस; 11 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 12:12 PM (IST)
बीजिंग: मंगलवार की सुबह पूर्वी चीन के एक स्कूल में एक बस ने छात्रों और उनके अभिभावकों के एक समूह को टक्कर मारी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। डोंगपिंग काउंटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि छात्र और अभिभावक सुबह 7:30 बजे से ठीक पहले पूर्वी प्रांत शांदोंग के ताईआन शहर में एक मिडिल स्कूल के गेट पर थे।
⚠️ content warning ⚠️
— Byron Wan (@Byron_Wan) September 3, 2024
Sep 3: a medium-size bus crashed into a crowd of mostly students near the entrance to Foshan Middle School (佛山中学) in Dongping County (东平县), Tai’an (泰安), Shandong province, a bit after 7am.
There’s no confirmation on the number of casualties yet… pic.twitter.com/PF0KVJwAvI
‘शिंहुआ' समाचार एजेंसी ने बताया कि छात्र सुबह करीब सात बजे शांदोंग प्रांत के ताईआन शहर में एक स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े थे। उसने बताया कि हादसे में शामिल बस को छात्रों को लाने-ले जाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में स्कूल बस में क्षमता से अधिक छात्रों को लाना-ले जाना और खराब तरीके से डिजाइन की गई इमारतों समेत अन्य मुद्दों के कारण स्कूल संबंधी सुरक्षा लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है।