थाड की तैनाती से चीन चिंतित

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 02:16 PM (IST)

सोल: चीन के विदेशमंत्री वांग ची ने कहा है कि उत्तर कोरिया से उत्पन्न खतरे का सामना करने के लिए अमरीकी मिसाइल विरोधी रक्षा प्रणाली (थाड) की तैनाती के दक्षिण कोरिया के निश्चय से चीन के साथ विश्वास की भावना को आघात पहुंचेगा । दक्षिण कोरिया तथा अमरीका ने टर्मिनल हाई आल्टीट्यूट एरिया डिफेन्स (थाड) की तैनाती की घोषणा इसी महीने की थी और चीन ने इसका यह कहकर विरोध किया था कि इससे इस क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी और उसकी सुरक्षा को खतरा पैदा होगा। 

दरअसल चीन को इस बात की चिंता है कि मिसाइल रक्षा प्रणाली उसकी रक्षा क्षमता का पता आसानी से लगा लेगी । रूस ने भी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती की आलोचना की थी । चीन के विदेश मंत्री ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से कल कहा कि मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती दोनों देशों के आपसी विश्वास के विरूद्ध होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News