सिंगापुर में 13 भारतीय और 21 चीनी नागरिक जीका वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 11:55 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज कहा कि सिंगापुर में उसके 21 नागरिकों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर में उसके दूतावास को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि देश में 21 चीनी नागरिकों के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है । मंत्रालय ने बताया कि पीड़ित लोगों की हालत गंभीर नहीं है और उनमे से कुछ ठीक भी हो गए है । ऐसे में विदेश मंत्रालय के मुताबिक सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिक जीका वायरस पॉजिटिव पाए गए है । मतलब 13 भारतियों में जीका वायरस के लक्ष्ण पाए गए हैं । ये भारतीय जीका वायरस की चपेट में आ गए हैं ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News