चीन शिनजियांग के पास अफगानिस्तान में नहीं बना रहा सैन्य अड्डा : अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 06:06 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने आज उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि शिनचियांग में उइगुर आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए वह अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डा बना रहा है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने वखान गलियारे में अफगान सैनिकों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का निर्माण शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार चीन इस परियोजना का वित्त पोषण कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार शिविर के तैयार हो जाने के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैकड़ों सैन्यर्किमयों को वखन भेजने की संभावना है। इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, संबंधित विभागों के साथ जांच के बाद यह पाया गया कि यह रिपोर्ट सही नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News