बांग्लादेश विमान हादसे में चीन का बड़ा कनैक्शन, हादसे में 19 से अधिक लोगों की मौत व सैंकड़ों घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:09 PM (IST)

International Desk: बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग फाइटर जेट जोसोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया का चीनी कनैक्शन सामने आया है। यह F-7 BGI विमान चीन से आयातित है और बांग्लादेशी वायुसेना इसे प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल कर रही थी। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।।
कॉलेज की कैंटीन की छत पर जा गिरा
वायुसेना की मीडिया विंग के मुताबिक, F-7 BGI ट्रेनर जेट ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान नियंत्रण खो बैठा और उत्तरा में माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान एक तेज धमाके के साथ इमारत से टकराया, जिससे परिसर में मौजूद छात्रों और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सौभाग्य से प्लेग्रुप की क्लास कुछ ही मिनट पहले खत्म हुई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Bangladesh Air Force's Chinese built FT-7BGI fighter jet crashes near Milestone College's Uttara campus, Dhaka. Pilot Killed.#Bangladesh #dhaka #aircraft #jetcrash #planecrashnews #LEAWatch #BangladeshJetCrash #viralvideo pic.twitter.com/AJY3urccjx
— LEA Watch (@LEA_Watch) July 21, 2025
चीन से जेट आयात करता है बांग्लादेश
बांग्लादेश लंबे समय से चीन के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाता रहा है। बांग्लादेश एयरफोर्स में F-7 BGI जैसे कई चीनी जेट इस्तेमाल में हैं। अब इस हादसे के बाद इन विमानों की तकनीकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ सकते हैं। पहले भी चीन निर्मित विमानों की तकनीकी खामियों को लेकर चर्चा होती रही है।
स्थानीय प्रशासन मौके पर तैनात
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहत कार्य में अग्निशमन सेवा की तीन यूनिट अब भी जुटी हुई हैं। फायर ब्रिगेड की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खान के मुताबिक, चार घायलों को सैन्य अस्पताल भेजा गया है। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज, कुर्मीटोला जनरल अस्पताल, कुवैत-बांग्लादेश मैत्री अस्पताल, उत्तरा महिला मेडिकल कॉलेज और शहीद मोनसूर अली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर सवाल
इस हादसे ने बांग्लादेश की वायु सुरक्षा और चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। जानकारों के मुताबिक, चीन से लिए गए रक्षा उपकरण कई बार तकनीकी खामियों के चलते सवालों के घेरे में आते रहे हैं। ऐसे में भविष्य में बांग्लादेश की चीन से सैन्य खरीद पर असर पड़ सकता है।