चीन-रूस और ईरान करेंगे ओमान की खाड़ी में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 04:42 PM (IST)

बीजिंग: चीन, ईरान और रूस के नौसैनिक बल इस सप्ताह ओमान की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास करेंगे। चीन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह घोषणा की। चीन, ईरान और रूस के साथ अमेरिका की तनातनी जगजाहिर है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अन्य देश की नौसेनाएं भी इस संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेंगी। हालांकि, उन्होंने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

 

ईरान, पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सीमाएं रणनीतिक लिहाज से अहम फारस की खाड़ी के मुहाने पर स्थित ओमान की खाड़ी से मिलती हैं। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “यह अभ्यास भागीदार देशों की नौसेनाओं के बीच व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने में मदद करेगा... और क्षेत्रीय शांति ए‍वं स्थिरता के लिहाज से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।” बुधवार से रविवार के बीच होने वाला यह नौसैनिक अभ्यास यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की आलोचना करने से बीजिंग के इनकार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच आयोजित किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News