चीन का ट्रंप को करारा जवाब ! अमेरिकी आयात पर 15-25% टैरिफ लगाने का ऐलान, गूगल पर भी कसा शिकंजा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:41 PM (IST)
Bejing: चीन ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका के उत्पादों पर 15% टैरिफ कोयला, एलएनजी (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) और 10% टैरिफ कच्चे तेल एवं अन्य उत्पादों पर लगाएगा। चीन का यह जवाब डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अमेरिका का एकतरफा टैरिफ बढ़ाना विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।" मंत्रालय ने आगे कहा, "यह न केवल अमेरिका की अपनी समस्याओं को हल करने में मदद नहीं करता, बल्कि अमेरिका और चीन के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को भी नुकसान पहुंचाता है।"
यह टैरिफ मंगलवार को लागू होने वाले थे, हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कुछ दिनों में बातचीत करने की योजना बनाई है। इसके अलावा चीन की राज्य प्रशासनिक मार्केट रेगुलेशन (SAMR) ने मंगलवार को गूगल के खिलाफ एंटीट्रस्ट कानूनों के उल्लंघन के आरोप** में जांच शुरू करने का ऐलान किया। हालांकि, इस बयान में टैरिफ का जिक्र नहीं था, लेकिन यह घोषणा ट्रंप के 10% टैरिफ लागू होने के कुछ मिनटों बाद की गई थी। चीन ने पहले ही ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना करते हुए कहा था कि "कोई भी व्यापार युद्ध में जीत नहीं सकता।" चीनी प्रतिनिधि फू कोंग ने कहा कि "हम इस अनावश्यक वृद्धि का विरोध करते हैं और मानते हैं कि यह WTO के नियमों का उल्लंघन है।"
सप्ताहांत में, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ और चीन से आयात पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन को उनके वादों के प्रति जिम्मेदार ठहराने के लिए यह कदम उठाया है, जिनमें अवैध आप्रवासन को रोकना और हमारे देश में विषाक्त फेंटानाइल और अन्य ड्रग्स के प्रवाह को रोकना शामिल है।" चीन के दूतावास ने कहा, "व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, और हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढे, जो खुद के लिए और पूरे विश्व के लिए फायदेमंद हो।" फू कोंग ने कहा, "ईमानदारी से कहें तो, मुझे नहीं लगता कि टैरिफ बढ़ाना अमेरिका के लिए फायदेमंद है।"