चीन ने अमेरिका के खिलाफ WTO में दर्ज कराई शिकायत

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 09:24 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने सोमवार को कहा कि उसने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ऐसा उसने अमेरिका द्वारा उसके अरबों डॉलर के सामान पर नए शुल्क लगाए जाने के एक दिन बाद किया है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘ चीनी पक्ष इससे (अमेरिका के शुल्क लगाने से) पूरी तरह असंतुष्ट है और इसका विरोध करता है। डब्ल्यूटीओ के नियमानुसार चीन अपने उपयुक्त अधिकारों और हितों की मुस्तैदी से सुरक्षा करेगा।'' अमेरिका ने रविवार को चीन से आयातित अरबों डॉलर के सामान पर 15 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था। इसमें अधिकतर उपभोक्ता उत्पाद हैं जिससे अमेरिका में चीन से आयातित कपड़े-जूते इत्यादि महंगे हो गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News