चीन ने भू-संसाधनों की खोज के लिए उपग्रह का किया प्रक्षेपण

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 09:13 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने रविवार को एक भू-अन्वेषी (लैंड एक्सप्लोरेशन) उपग्रह को पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रक्षेपित किया। इस उपग्रह को भू-संसाधनों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीन के गोबी रेगिस्तान स्थित चियूछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च-2डी प्रक्षेपणयान के जरिए उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया था। खबर में कहा गया है कि उपग्रह का मुख्य इस्तेमाल भू-संसाधनों का रिमोट सेंसिंग की मदद से पता लगाना है। लांग मार्च रॉकेट सीरिज का यह 257वां सफल मिशन था। इसी बीच चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीपसमूह मे जे-11बी जेट लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया। इसे क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने की उसकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। 

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी द्वारा प्रसारित फुटेज से पहली बार यांगशिंग द्वीप के एक हैंगर पर लड़ाकू विमान को तैनात किए जाने की पुष्टि हुई है। यांगशिंग द्वीप वुडी द्वीप का चीनी नाम है, जो पारासेल द्वीपसमूह का हिस्सा रहा है। इस पर वियतनाम भी दावा करता रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News