चीन ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह किया लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:44 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने मंगलवार को पृथ्वी अवलोकन हाई-रिजोल्यूशन उपग्रह परियोजना के तहत ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह गाओफेन-11 लॉन्च किया। यह उपग्रह चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड (BRI) परियोजना में मदद करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गाओफेन-11 उपग्रह को ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 4बी रॉकेट के जरिए सुबह 11 बजे लॉन्च किया गया।  यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 282वां मिशन था।

उपग्रह का इस्तेमाल भूमि सर्वेक्षण, शहरी योजना, सड़क नेटवर्क डिजाइन, कृषि और प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया जाएगा। इससे प्राप्त होने वाली जानकारी बेल्ट एंड रोड पहल के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News