चीन ने किया दो रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का प्रक्षेपण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 01:37 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने उच्च रेजोल्यूशन वाले दो रिमोट सेंसिंग उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है जिनसे वाणिज्यिक तस्वीरें ली जा सकेंगी। सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि उपग्रहों का प्रक्षेपण शांशी प्रांत में ताइयुआन सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से आज किया गया।


उपग्रहों सुपरव्यू-1 01:02 को लॉन्ग मार्च 2डी रॉकेट के जरिए स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 23 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।ये उपग्रह 0.5 मीटर रेजोल्यूशन की वाणिज्यिक तस्वीरें मुहैया कराने में सक्षम हैं।इस उपग्रह के प्रक्षेपण से पहले कल श्वेत पत्र जारी किया गया था जिसमें चीन की वर्ष 2020 तक वैश्विक दिशासूचक सेवाओं के लिए 35 उपग्रहों वाले बेईदोउ नेटवर्क बनाने की योजना है।


इसके अमरीका की ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली के साथ प्रतिस्पर्धा करने की संभावना है।इसमें कहा गया है कि चीन की वर्ष 2018 में 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग एवं रेशम मार्ग आर्थिक बेल्ट के पास देशों को मूलभूत सेवाएं मुहैया कराना शुरू करने की योजना है।श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन उपग्रह सेवाओं के अलावा वर्ष 2018 में चंद्रमा की दूसरी आेर की थाह लेने के लिए यान भेजेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News