चीन में भूस्खलन स्थल से 15 शव निकाले गए, 118 अब भी लापता

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 01:18 PM (IST)

बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत के एक गांव में भूस्खलन के बाद राहतकर्मियों ने मलबे से 15 शव बाहर निकाल लिए हैं, लेकिन 118 लोग अब भी लापता हैं। राहत मुख्यालय ने कहा कि रात 10 बजे तक मलबे से 15 शव बाहर निकाल लिए गए। राहत और खोज अभियान पूरी रात चलता रहा।
PunjabKesari
घटनास्थल पर मौजूद भूगर्भ विशेषज्ञों ने कहा कि मलबे में दबे लोगों के जीवित बचे होने के अवसर कम हैं। राहतकर्मी खोजी कुत्तों की मदद से जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं,लेकिन मलबे में दबे लोगों के जीवित होने के कोई नए संकेत नहीं दिखे हैं।
PunjabKesari
तिब्बती और क्विआंग स्वायत्त क्षेत्र के उप कार्यकारी गवर्नर शु झीवेन ने कहा कि लापता 118 लोगों की पहचान जल्द ही सरकार की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
PunjabKesari
PunjabKesari
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News