चीन ने की निक्की हेली की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 04:30 PM (IST)

बीजिंगः  चीन ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की निवर्तमान राजदूत निक्की हेली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बीजिंग के साथ अहम मुद्दों पर वार्ता की और सहयोग दिया।  भारतीय अमेरिकी राजनयिक निक्की  ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह इस साल के अंत तक संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद से इस्तीफा दे देंगी।

चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता लू कांग से जब बुधवार को हेली के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हेली ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर चीन के साथ वार्ता की और अहम मुद्दों पर चीन के साथ सहयोग किया।

लू ने कहा कि चीन और अमेरिका दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को साझा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन और अमेरिका के अलावा फ्रांस, रूस और ब्रिटेन स्थायी सदस्य हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News