चीन ने 50 करोड़ डॉलर कर्ज मामले में पाकिस्तान को दी राहत

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 05:02 AM (IST)

इस्लामाबाद: चीन ने पाकिस्तान को दिए 50 करोड़ डॉलर कर्ज की शर्तों में छूट देने पर सहमति जताई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले पांच साल में 44 अरब डॉलर कर्ज लेने के बावजूद खस्ता हालत में है। 

पाकिस्तान के दैनिक अखबार दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास जून 2012 में 50 करोड़ डालर ज मा किए थे। यह कर्ज इसी साल जून के पहले सप्ताह में परिपक्व होने वाला है लेकिन चीन ने इसकी परिपक्वता अवधि को एक साल बढ़ाने पर सहमति जता दी है। हालांकि, पाकिस्तान इस राशि का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यह महज उसका विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए है।      

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पहले ही चालू वित्त वर्ष में चीन से 2.20 अरब डॉलर का व्यावसायिक कर्ज ले चुका है। वह खाड़ी देशों के बैंकों से भी 20 से 35 करोड़ डॉलर के व्यावसायिक कर्ज के लिए बातचीत कर रहा है। स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 18 मई को समाप्त सप्ताह में 47.90 करोड़ डालर घटकर 10.32 अरब डालर रह गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News