जहां चलना था मुश्किल, वहीं 13 लोगों ने मिलकर बनाई खतरनाक टनल(Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2016 - 11:50 AM (IST)

बीजिंग: दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली टनल गुओलियांग टनल है । चीन की तैहांग पहाड़ियों को बीच से तोड़कर बनाई गई इस टनल को13 लोगों ने मिलकर बनाया । इस टनल का कंस्ट्रक्शन 1972 में शुरू हुआ था । पहाड़ियों पर बने इन रास्तों को पार करना बेहद मुश्किल था । इस रास्ते पर सिर्फ पैदल चलने की गुंजाइश थी । रास्ते के बीच-बीच में बनी सीढ़ियां बेहद खतरनाक थी । 

गांव के मुखिया शेन मिंगजिंग और लोगों ने इन परेशानियों को देखते हुए पहाड़ियों में टनल खोदने का फैसला किया । 13 लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और 1,200 मीटर लंबी इस टनल को खोदने में करीब 5 साल का समय लगा । 1 मई 1977 में खुली ये टनल 5 मीटर ऊंची और 4 मीटर चौड़ी थी । टनल की दीवार में 30 अलग-अलग आकार की खिड़कियां हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News