चीन खुली अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध : जिनपिंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:18 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज कहा कि चीन खुली अर्थव्यवस्था और आयातित उत्पादों पर दरें कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिनपिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 40वीं वर्षगांठ पर हैनान द्वीप प्रांत के तटीय शहर बाओ में ‘एशिया के लिए बाओ फोरम’ पर दिए गए भाषण में कहा कि विदेशी निवेशकों की चीन के बाजार तक पहुंच को बढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने कहा ‘जैसे ही संभव होगा’ चीन ऑटोमाबाइल क्षेत्र में विदेशी मालिकाना हक की सीमा को बढ़ाएगा और वित्तीय क्षेत्र को खोलने के लिए पहले घोषित किए गए कदमों पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमने वाहनों के साथ-साथ अन्य उत्पादों की आयात दरों में काफी कमी की है।” इसके अलावा उन्होंने पुरानी आर्थिक घोषणाओं को भी दोहराया। 

उन्होंने कहा, “शीत युद्ध की मानसिकता” और अलगाव के साथ आगे नहीं बढ़ा जा सकता। अमरीका-चीन के बीच जारी कारोबारी प्रतिस्पर्धा के दौरान आए जिनपिंग के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है। विदेशी कारोबारी समूहों ने जिनपिंग के आर्थिक सुधारों, बौद्धिक संपदा उल्लंघन निवारण को सशक्त करने के प्रतिबद्धता का स्वागत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News