नर्स अपना अकेलापन दूर करने के लिए वार्ड में ही बुलाने लगी Boyfriend, रोज रात करने लगी Video रिकॉर्ड, फिर वायरल होते ही...

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 01:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। कहते हैं कि प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है लेकिन चीन की एक नर्स ने अपने प्यार के चक्कर में अपनी पेशेवर जिम्मेदारी और मरीजों की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया। नाइट शिफ्ट के दौरान नर्स अपना अकेलापन दूर करने के लिए वार्ड में ही अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने लगी। फिर रोज रात उसको मदद करते देख वीडियो रिकॉर्ड कर लगी। जिसके बाद उसे मरीजों की दवाइयां तैयार करवाने के आरोप में इस नर्स को नौकरी से निलंबित (Suspend) कर दिया गया।

अस्पताल बना डेटिंग का अड्डा

यह अजीबोगरीब मामला चीन के फुजियान प्रांत का है। रिपोर्ट के अनुसार एक स्थानीय अस्पताल में तैनात नर्स अपनी नाइट ड्यूटी के दौरान अकेला महसूस करती थी। अपना अकेलापन दूर करने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड को अस्पताल के वार्ड में ही बुलाना शुरू कर दिया। नर्स का बॉयफ्रेंड सिर्फ वहां बैठने के बजाय नर्स के तकनीकी कामों में भी मदद करने लगा। वह बिना किसी मेडिकल डिग्री या अनुभव के मरीजों के लिए दवाइयां तैयार करता, बोतलों पर लेबल लगाता और अन्य नर्सिंग गतिविधियों में हाथ बंटाता था।

यह भी पढ़ें: अचानक घर से गया पति, तभी गैर मर्द ने बढ़ाया मदद का हाथ, फोन पर बातचीत के बाद बनाए संबंध, फिर उसे...

खुद की गलती ने फंसाया: सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

नर्स को अपने बॉयफ्रेंड की इस मदद पर इतना गर्व था कि उसने खुद ही अपनी मुसीबत मोल ले ली। नर्स ने अपने बॉयफ्रेंड को काम करते हुए कई दिनों तक रिकॉर्ड किया। उसने 2 जनवरी को यह वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और कैप्शन लिखा— नाइट ड्यूटी में मेरी मदद करने के लिए आखिरकार कोई मिल गया। वीडियो में लड़का हर बार अलग-अलग कपड़ों में दिख रहा था जिससे साफ हो गया कि यह कोई एक दिन की बात नहीं थी बल्कि वह कई दिनों से अस्पताल की व्यवस्था में गैर-कानूनी तरीके से दखल दे रहा था।

प्रशासन का सख्त एक्शन: गई नौकरी

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने इसे मरीजों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ बताया। किंगदाओ म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन और अस्पताल प्रशासन ने तुरंत जांच बैठाई और नर्स को दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया। वहीं अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, बिना योग्यता वाले व्यक्ति को वार्ड में लाना अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है। यह मरीजों की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News