कोरोना के डर से चीन ने शिनजियांग में फिर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 02:53 PM (IST)

बीजिंगः कोरोना महामारी  के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर चीन के शिनजियांग प्रांत में कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस महीने के अंत में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए चीन ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त उपाय तेज कर दिए हैं। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों के मुताबिक, 2.2 करोड़ लोगों वाले इस प्रांत में ट्रेन और बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

 

इसके मुताबिक, विमान में यात्री क्षमता को घटाकर 75 फीसदी तक सीमित किया गया है। हालांकि, प्रांत में सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों की तुलना में किए गए उपायों को अधिक सख्त माना जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शिनजियांग में संक्रमण के बुधवार को केवल 93 और बृहस्पतिवार को 97 मामले सामने आने की जानकारी दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News