चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगी थेरेसा मे

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 10:09 PM (IST)

बीजिंग: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपनी चीन यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से व्यापार, सुरक्षा मामलों और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत कर सकती हैं। 

थेरेसा मे इस समय 50 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन के दौरे पर हैं। वह अपनी इस मुलाकात के दौरान पर्यावरण से जुड़े मसलों पर भी चर्चा कर सकती हैं और जिनपिंग को सर डेविड एटनबर्ग के निजी संदेश के अलावा बीबीसी के ब्लू प्लानेट दो की श्रृंखला का एक बॉक्स सेट उपहार रूवरूप दे सकती है।

इस समय चीन और ब्रिटेन के बीच 59 अरब डॉलर का सालाना व्यापार हो रहा है और थेरेसा मे ने उम्मीद जाहिर की है कि उनकी इस यात्रा के दौरान नौ अरब डॉलर के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News