16 यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा चीन का ये पहला  हैलीकॉप्टर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 07:07 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज अपने पहले 7 टन वजनी हेलीकॉप्टर की सेवाएं शुरू कीं जिसका इस्तेमाल तलाशी और बचाव अभियानों और कानून प्रवर्तन के काम में किया जा सकता है। इसे देश के विमानन उद्योग में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (एविक) ने कहा कि चीन के हेलीकॉप्टर उद्योग में नए घटनाक्रम के तौर पर नए चीनी असैन्य हैलीकॉप्टर ने अपनी पहली उड़ान भरी। 

एसी 352 सिविल हैलीकॉप्टर बहुउद्देश्यीय दोहरे इंजन वाला हैलीकॉप्टर है जो अधिकतम 7.5 टन वजन उठा सकता है और 16 यात्रियों को लेकर उड़ान भर सकता है।  एविक के लिए हैलीकॉप्टर के मुख्य डिजाइनकर्ता वू शिमिंग के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि इससे देश के हैलीकॉप्टर उद्योग का विकास होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News