भारत की ‘अग्नि’ मिसाइल देख बौखलाया चीन

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 03:13 PM (IST)

बीजिंग: चीन की सरकारी मीडिया ने अग्नि-4 एवं 5 मिसाइलों के परीक्षण पर भारत की आलोचना करते हुए आज कहा कि भारत ने परमाणु हथियारों एवं लंबी दूरी की मिसाइलों पर संयुक्त की आेर से लगाई गईं सीमाएं ‘तोड़ी’ हैं और पाकिस्तान को भी इसी तरह का ‘विशेषाधिकार’ मिलना चाहिए। अग्नि चार एवं पांच मिसाइलों की जद में चीनी मुख्यभूमि भी आती है।  सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘भारत ने परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की अपनी होड़ में संयुक्त राष्ट्र की सीमाओं का उल्लंघन किया है।’ 

संपादकीय में कहा गया है, ‘अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों ने भी अपनी परमाणु योजनाओं को ले कर नियमों में तदीली की है। लेकिन भारत अब तक अपनी परमाणु क्षमता से संतुष्ट नहीं है और वह एेसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण के प्रयास में है जो दुनिया में कहीं भी निशाना लगा सकें और एेसा कर वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों की बराबरी में आ सके।’ चीनी अखबार के संपादकीय के अनुसार, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत ‘प्रमुख’ दावेदार है क्योंकि वह एकमात्र एेसा उम्मीदवार है जिसके पास परमाणु एवं आर्थिक दोनों क्षमता है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News