5 लाख लोगों में से किसी 1 को होती है ऐसी बीमारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:11 PM (IST)

लंदन: दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अजीबो-गरीब बीमारियों के शिकार हैं। बीमारियां भी ऐसी, जिनका आज भी डाक्टर कोई समाधान नहीं निकाल पाएं हैं। चीन के लांग चिंग गांव में 23 वर्षीय एक युवती शियाओ यान भी कुछ ऐसी ही बीमारी से ग्रस्त है। 
PunjabKesari
दरअअसल शाओ यान के चेहरे परबर्थमार्क्स हैं और डॉक्टरों को डर है कि शाओ के ये माक्र्स आगे चलकर कैंसर में बदल सकते हैं। बर्थमार्क्स को कैंसर में बदलने से रोकने के लिए डॉक्टर्स ने शाओ की स्किन में 4 गुब्बारे इम्प्लांट किए हैं। 
PunjabKesari
डॉक्टरों को मुताबिक युवती को कन्जेनिटल मिलानोसिटिक नीवस नाम की बीमारी है जो 5 लाख लोगों में से किसी एक शख्स में पाई जाती है। उन्हें अपने चेहरे में ये गुब्बारे कुछ महीनों तक झेलने होंगे ताकि उन्हें आगे चलकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी खत्म हो सके। यान के गरीब परिवार ने बर्थमार्क को आप्रेशन द्वारा हटाने के लिए 1 लाख युआन एकत्रित किए। सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News