खतरनाक सांप को रस्सी बनाकर कूदने लगे बच्चे , डरावना Video वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 01:37 PM (IST)
इंरनेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर बच्चों की दबंगई व निडरता का एक हैरान करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी डर जाएंगे। यहां बच्चों ने एक बड़ा व जहरीला सांप पकड़ा व उसके साथ रस्सी कूदने लगे। एक महिला ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया।
दरअसल इस देश में घरों से अक्सर सांप निकल आते हैं, जो काफी जहरीले होते हैं।दिल दहला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. " इस वीडियो के 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांप मरा हुआ था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे सांप को पकड़े हुए हैं और हवा में उछालते हुए उससे रस्सी कूद खेल रहे हैं।27 सेकंड का वीडियो यूट्यूब पर 14 नवंबर को क्राफू टीवी ने शेयर किया है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो की खूब आलोचना कर रहे हैं और वियतनाम सरकार से इस वीडियो पर सख्त एक्शन लेने को कह रहे हैं।
इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सांप को किसने मारा और कब इसे रिकॉर्ड किया गया। वीडियो देखकर लोगों ट्विटर पर लोग जबरदस्त रिएक्शन्स दे रहे हैं।