Restaurant में बच्चे को आया पेशाब तो मां ने गिलास में ही करवा दिया, बदबू आने के बाद...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के हांगझोऊ शहर में एक अजीब और परेशान करने वाली घटना हुई जिसने सोशल मीडिया और खबरों में तूफान मचा दिया। 13 मार्च 2025 को फुयुआनजु रेस्टोरेंट में एक दो साल के बच्चे की वजह से हंगामा हो गया।

बच्चे ने रेस्टोरेंट की टेबल पर किया पेशाब

यह घटना झेजियांग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में हुई जहां एक दो साल का बच्चा अपनी मां और दो बुजुर्ग रिश्तेदारों के साथ खाना खा रहा था। अचानक बच्चे को पेशाब लग गई लेकिन मां ने उसे बाथरूम ले जाने की बजाय उसे टेबल पर ही एक गिलास में पेशाब करने दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार एक बुजुर्ग रिश्तेदार ने कचरे का डिब्बा ढूंढने की कोशिश की लेकिन मां ने कहा, "गिलास में ही करने दो।" यह गिलास रेस्टोरेंट में रोज इस्तेमाल होने वाला गिलास था न कि फेंकने वाला कप। इस घटना से पास बैठे लोग काफी परेशान हो गए।

 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में पीरियड्स को मैनेज करना: Sunita Williams की चुनौती और पीरियड्स रोकने वाली दवाइयों के जानें प्रभाव

 

गिलास से आने वाली बदबू से लोग हुए परेशान

इस घटना से पास बैठे लोग परेशान हो गए। एक महिला और उसके दोस्तों को गिलास से आने वाली बदबू के कारण खाना खाने में मुश्किल हो रही थी। वहीं उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ से मदद मांगी लेकिन स्टाफ ने कोई कार्रवाई नहीं की। बच्चे की मां ने माफी जरूर मांगी और कहा, "माफ करें बच्चा रोक नहीं पाया इसलिए गिलास में कर दिया" लेकिन टैंग को यह बात और ज्यादा परेशान करने वाली लगी कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी पास ही थे फिर भी उन्होंने कोई मदद नहीं की और न ही माफी मांगी।

रेस्टोरेंट की प्रतिक्रिया

यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है और लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News