Russia-Ukraine war: यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बीच रूसी अभियोक्ता जनरल ने उत्तर कोरिया का किया दौरा (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 02:15 PM (IST)

International Desk: रूसी अभियोक्ता जनरल इगोर क्रास्नोव ने पहली बार उत्तर कोरिया (North Korea) का दौरा किया जो दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का एक और संकेत है।। यह जानकारी उनके कार्यालय ने सोमवार को दी। कार्यालय की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, प्योंगयांग में हवाई अड्डे पर आगमन पर क्रास्नोव का स्वागत सर्वोच्च अभियोक्ता कार्यालय के प्रतिनिधि ने किया। खास बात यह है कि   दिसंबर 2010 में एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से रूसी और उत्तर कोरियाई अभियोक्ता कार्यालयों ने संबंध बनाए रखे हैं, लेकिन यह उत्तर कोरिया में किसी मुख्य रूसी अभियोक्ता की पहली यात्रा है। 

PunjabKesari

इसमें कहा गया है कि प्योंगयांग में क्रास्नोव अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष से मिलेंगे और अन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पिछले महीने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ शिखर वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्योंगयांग यात्रा के बाद दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है। इस बीच  रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के हालिया हमले में कम से कम 75 ड्रोन मार गिराए गए, फिर भी कुछ ड्रोन तुआप्से में एक तेल रिफाइनरी और रूस के रोस्तोव के पास एक हवाई क्षेत्र को निशाना बनाने में सफल रहे। तुआप्से रूस की ब्लैक सी पर सबसे बड़ी रिफाइनरी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News