जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, 2 की मौत; आरोपी अरेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:17 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने लोगों पर कार चढ़ा दी। घटना में दो लोगों मौत हो गई और लगभग 68 लोग घायल हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की है।
स्थानीय सार्वजनिक प्रसारक एमडीआर के अनुसार, सैक्सोनी-एनहाल्ट के प्रधानमंत्री रीनर हसेलोफ़ ने पुष्टि की कि दो पीड़ितों में एक वयस्क और एक बच्चा शामिल है। लोकप्रिय हॉलिडे मार्केट के बीचोबीच हुई इस दुखद घटना में 68 लोग घायल हो गए। इनमें से 15 गंभीर रूप से घायल हो गए, 37 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए और 16 को मामूली चोटें आईं।
बर्लिन में 19 दिसंबर, 2016 में एक इस्लामी आतंकी हमलावर ने क्रिसमस में खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।