WHO का शराब और कैंसर को लेकर खतरनाक खुलासा, पीने वाले हो जाएं सावधान !

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 12:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कैंसर और शराब को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का खतरनाक व चौंकाने वाला दावा सामने आया है। WHO का कहना है कि शराब की पहली बूंद के साथ ही कैंसर का खतरा शुरू हो जाता है। इसलिए  शराब की कितनी भी मात्रा को मानव स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। द लैंसेट पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित WHO के एक बयान के अनुसार "जब शराब पीने की बात आती है, तो ऐसी कोई सुरक्षित मात्रा नहीं है जो स्वास्थ्य को प्रभावित न करे।" गैर-संचारी रोग प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाह की कार्यवाहक यूनिट प्रमुख डॉ कैरिना फरेरा-बोर्गेस ने कहा कि "हम अल्कोहल  के उपयोग के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं । पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम किसी भी मादक पेय की पहली बूंद से शुरू हो जाता है। हम यह नहीं कह सकते कि कम शराब पीना स्वास्थय के लिए सुरक्षित है जैसा कि दशकों से कहा जा रहा है।  



एल्कोहल और कैंसर का सीधा लिंक
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि एल्कोहल और कैंसर का सीधा लिंक होता है। शराब और बीयर जैसी एल्कोहल वाली ड्रिंक्स पीने से माउथ और थ्रोट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, कोलन कैंसर, लिवर कैंसर, ऐसोफैगस कैंसर समेत 7 तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।इस रिसर्च में यह भी पता चला है कि अमेरिका में अधिकतर लोग इस खतरे के बारे में नहीं जानते हैं।  यह स्टडी अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के एसोसिएट डायरेक्टर विलियम एमपी क्लेन के निर्देशन में की गई थी। स्टडी के शोधकर्ताओं का कहना है कि कुछ लोगों को लगता है कि वाइन पीना हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। वाइन और बीयर पीने से भी कैंसर का खतरा बढ़ता है।

 

शराब से 7 तरह के कैंसर का खतरा
राष्ट्रीय एजेंसी ने WHO का कैंसर पर हवाला देते हुए कहा कि यह एक मानसिक निर्भरता है कि लोग शराब जैसे जहर को कम या ज्यादा लेने के लिए तर्क पेश करते हैं जबकि  अल्कोहल  कैंसर के उच्चतम जोखिम में डालता है।  एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि एल्कोहल का सेवन करने से कैंसर   का खतरा बढ़ जाता है। हैरानी वाली बात यह है कि अधिकतर लोग इस बारे में जानते भी नहीं हैं। स्टडी में पता चला है कि एल्कोहल का सेवन 7 अलग-अलग तरह के कैंसर का खतरा बढ़ा देता है।

 

रेड वाइन को लेकर भी मिथ 
इस स्टडी के लीड ऑथर कहते हैं कि कोविड महामारी के बाद लोगों में शराब पीने का चलन बढ़ गया है। पहले की अपेक्षा अब ज्यादा लोग शराब पी रहे हैं और इससे कैंसर के मामले बढ़ने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि रेड वाइन फायदेमंद होती है, लेकिन इस बारे में कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क हो जाना चाहिए। कैंसर से बचने के लिए किसी भी तरह के एल्कोहोलिक ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए। जैसे ही लोग शराब पीना शुरू करते हैं, वैसे ही उनके शरीर में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।


हर साल 10 लाख लोगों की जान लेता है कैंसर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल कैंसर की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। साल 2020 में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कैंसर की वजह से हुई थी।सबसे ज्यादा कॉमन ब्रेस्ट, लंग, कोलन एंड रेक्टम और प्रोस्टेट कैंसर हैं, जो लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। हर साल करीब 4 लाख से ज्यादा बच्चों को कैंसर हो जाता है। अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह के कैंसर लोगों पर मौत बनकर टूटते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News