सन्न रह गया जापान! फैक्ट्री में घुसकर शख्स ने लोगों को चाकू से गोदा, फिर छिड़का संदिग्ध जहर
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 03:43 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: जापान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कारखाने में घुस कर एक शख्स ने चाकुओं से लोगों पर ताहड़तोड़ वार किए हैं। इस हमले में 14 लोग घायल हुए हैं। शिज़ुओका प्रांत के मिशिमा शहर के अग्निशमन विभाग के अधिकारी तोमोहारा सुगियामा ने कहा, "चौदह लोगों को आपातकालीन सेवाओं द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:30 बजे पास के एक रबर कारखाने से फोन आया, जिसमें बताया गया कि "पांच या छह लोगों पर किसी ने चाकू से हमला किया है," और साथ ही "स्प्रे जैसा तरल पदार्थ" भी इस्तेमाल किया गया है।
