कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए कई समर्थन उपायों की घोषणा की
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 12:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता सहित कई समर्थन उपायों की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने युद्ध छेड़ने के लिए रूस को दंडित किए जाने पर जोर दिया। ट्रूडो ने शुक्रवार को कनाडा की राजधानी ओटावा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम रूस पर जुर्माना लगाना जारी रख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस अवैध, अनुचित आक्रमण के लिए जिम्मेदार लोगों को इस हमले से लाभ न मिले।''
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा और यूक्रेन रूसी संपत्तियों की जब्ती का अध्ययन करने के लिए जी7 भागीदारों के साथ एक कार्य समूह गठित करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा ने 63 रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं को भी देश की प्रतिबंध सूची में जोड़ा है। ट्रूडो ने कहा कि यूक्रेन के साथ खड़े रहने की कनाडा की प्रतिबद्धता के तहत देश अगले तीन वर्षों में कीव को 65 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता उपलब्ध कराएगा। कनाडा ने यूक्रेन को अन्य सैन्य साजो-सामान देने की भी प्रतिबद्धता जताई है।