ट्रंप की राह पर कनाडाई नेता पोइलिएवर ! प्रवासियों को देश से निकालने की खाई कसम

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 03:57 PM (IST)

Ottawa: कनाडा में कंजरवेटिव पार्टी (जिसे टोरी पार्टी भी कहा जाता है) के नेता पियरे पोइलिएवर भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह पर चलते दिख रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो भी विदेशी नागरिक कनाडा में रहकर यहूदी विरोधी अपराध करेगा, उसे देश से तुरंत बाहर निकाल दिया जाएगा। पोइलिएवर ने आरोप लगाया कि देश में बढ़ती यहूदी विरोधी घटनाओं के लिए प्रोपलिस्तीनी (फिलिस्तीन समर्थक) प्रदर्शन जिम्मेदार हैं। उन्होंने इन प्रदर्शनों को "नफरत भरी रैलियां" करार दिया।

 

कड़ी कार्रवाई का ऐलान
पोइलिएवर ने ओटावा के एक चुनाव क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम कानूनों को और सख्त बनाएंगे ताकि जाति और धर्म के आधार पर की गई तोड़फोड़, नफरत भरी रैलियों और हिंसक हमलों पर सख्ती से कार्रवाई हो सके।" उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई व्यक्ति विज़िटर वीजा पर कनाडा आया है और वह कानून तोड़ता है, तो उसे तुरंत देश से निष्कासित कर दिया जाएगा।" पोइलिएवर के इस बयान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की झलक दिखी। ट्रंप प्रशासन के दौरान भी अमेरिका में प्रोपलिस्तीनी छात्रों को निष्कासित किया गया था। हालांकि, पोइलिएवर पहले खुद को ट्रंप से अलग दिखाने की कोशिश करते रहे हैं। दरअसल, ट्रंप के कनाडा विरोधी बयानों और आर्थिक धमकियों से कनाडाई जनता काफी नाराज़ हुई थी।

 

प्रोपलिस्तीनी प्रदर्शनों की आलोचना
पोइलिएवर ने प्रोपलिस्तीनी प्रदर्शनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे विरोध प्रदर्शन देश में नफरत और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "यहूदियों के पूजा स्थलों और स्कूलों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। इनमें तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।"

 

यहूदी समुदाय पर बढ़ते हमले
कनाडा के प्रमुख यहूदी संगठन 'बनेई ब्रीथ' (B'nai Brith) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में कनाडा में यहूदी विरोधी घटनाओं की संख्या दोगुनी हो गई है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इज़राइल पर हमले के बाद, गाजा में युद्ध शुरू हुआ। इसके बाद से कनाडा के शहर मॉन्ट्रियल, टोरंटो और वैंकूवर में कई यहूदी स्कूलों और पूजा स्थलों पर फायरबॉम्बिंग (आग लगाकर हमला) और गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं।

 

नया कानून लाने का इशारा
पोइलिएवर ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे ताकि कनाडा को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण देश बनाया जा सके, जहाँ किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ नफरत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि ट्रंप जब दोबारा सत्ता में लौटने पर एक साल में 10 लाख प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। चार मौजूदा और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आंतरिक बैठकों में बार-बार "वन मिलियन" यानी 10 लाख का आंकड़ा सामने आ रहा है। हालांकि, ये बातचीत गुप्त रूप से हो रही है और सार्वजनिक तौर पर इस लक्ष्य के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News